Latest Updates

5/recent/ticker-posts

स्टूडेंट्स के लिए 5 बहुत ही उपयोगी मोबाईल ऐप्लकैशन : 5 very useful Mobile Application for Students

मित्रों, आज हम सभी 5 बहुत ही उपयोगी मोबाईल ऐप्लकैशन  : 5 very useful Mobile Application  के बारे में जानेंगे जिन्हे एक स्टूडेंट को हमेशा उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह सभी मोबाईल ऐप्लकैशन एक स्टूडेंट के लिए ही बहुत उपयोगी साबित होगा। तो आइये सीखते है….

Application banner

1. Meritnation App:


Meritnation  एक e-Learning, Android App है यहाँ आपको क्लास 1th से लेकर के 12th की क्लासेज ऑनलाइन प्रदान की जाती है वो भी लाइव । यह App स्टूडेंट के स्टडी को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया है इस एप्प के माध्यम से स्टूडेंट अपने समस्याओं को आसानी से क्लियर कर सकते है । इस App को  सभी स्टूडेंट्स को जरूर उपयोग करना चाहिए । इस App की सबसे अच्छी बात यह है की यह App मुफ़्त मे उपयोग किया जाने वाला App है । 

इस App को आप यहाँ नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते है ..................

2. Socratic App:


Socratic App, Google के द्वारा बनाया गया एक A.I (Artificial Intelligence)  आधारित एक Mobile App है जो आमतौर पर स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है । इस मोबाईल ऐप्लकैशन की मदद से स्टूडेंट्स अपने किसी भी सवाल का जवाब जान सकते है । यह ऐप्लकैशन studएंट्स के सवालों का Analysis करके उस सवाल से संबंधित उचित परिणाम प्रस्तुत करता है ।
 
इस App को आप यहाँ नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते है ..................

3. Brainly (Homework help & solve):


Brainly Mobile App को Michał Borkowski, Tomasz Kraus और Łukasz Haluch के द्वारा सन्न 2009 Headquarters  New York City मे बनाया गया था। यह एक फ्री e-Learning मोबाईल ऐप्लकैशन है, इस मोबाईल ऐप्लकैशन की सहायता से आप अपने सारे Questions का Answers प्राप्त कर सकते है। इस ऐप्लकैशन की खास बात यह है की यहाँ पर आप आपने Questions को Text, Audio Voice और Image (Camera Photo) आदि से पूछ सकते है।

इस App को आप यहाँ नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते है ..................


4. Microsoft Office Lens:

Microsoft Office Lens, Microsoft Corporation द्वारा बनाया गया एक प्रकार का मोबाईल ऐप्लकैशन है जिसकी मदद से आप अपने हाथ से लिखे हुए तथ्य, कथन या पाठ आदि को डॉक्युमेंट्स के रूप मे अच्छी तरह से डिजाइन कर सकते है साथ ही आप अपने इमेज आदि को PDF, Word, Powerpoint तथा Excel जैसे फॉर्मैट मे बदल सकते है। इस ऐप्लकैशन की खास बात यह है की इसके द्वारा आप डिजाइन किए हुए डॉक्युमेंट्स को भविष्य मे उपयोग के लिए माइक्रोसॉफ्ट के OneDrive और OneNote अथवा अन्य किसी स्टॉरिज ऐप्लकैशन पर स्टोर कर सकते है । 

इस App को आप यहाँ नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते है ..................


5. Blue Light Filter App:


देर रात तक स्मार्टफोन या टैबलेट के द्वारा पढ़ाई के दौरान मोबाईल से निकालने वाली Blue Lights हमारी आँखों को प्रभावित करती हैं और अच्छी नींद ना ले पाने कारण बनती है। यह ऐप्लकैशन नीली रोशनी को कम करने के लिए आपके डिवाइस की स्क्रीन के रंग को समायोजित करता है और आपकी आँखों को आराम करने मे मदद करता है जिससे आपके लिए सोना आसान हो जाता है। 

इस App को आप यहाँ नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते है ..................


Conclusion:

हम सभी ने इस लेख में स्टूडेंट्स के लिए 5 बहुत ही उपयोगी मोबाईल ऐप्लकैशन  : 5 very useful Mobile Application for Students के बारे में जाना। अगर आपको यह लेख पसंद आयी हो, तो आप कृपया इस लेख को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरूर साझा (Share) कीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास में इस लेख (Article) को लेकर कोई भी सुझाव या doubts है, तो हमें नीचे Comments करके अवश्य बताए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ